कैमूर:भगवानपुर में बड़े नेताओं का प्रचार प्रसार रहा बेअसर,नामचीन प्रत्याशियों को करना पड़ा हार का सामना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भगवानपुर कैमूर भगवानपुर प्रखंड के 9 पंचायतों के बीच दो पंचायतों में बड़े नेताओं के परिवार के सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में मुखिया पद पर चुनाव लड़े थे लेकिन परिणाम आने के बाद ऐसा देखा गया कि नेताओं के प्रचार प्रसार का जनता पर कोई असर नहीं रहा। बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड के जनता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि बनाई है. जो धरातल पर जुड़े हो सब के दुख सुख में भागीदारी निभाते हो बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड में पंचायत भगवानपुर मोकरम ग्राम पंचायत के जनता के द्वारा जो निर्णय लिया है उसके निर्णय का सभी पंचायतों में सराहना होना शुरू हो गया है.

क्योंकि भगवानपुर पंचायत में काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद पुत्र व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह जो पंचायत चुनाव मे अपना भाग्य मुखिया पद पर आजमाने चले थे। लेकिन पंचायत के मतदाताओं ने फिर इन्हें नकार बाहर कर दिया. वही भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत मोकरम पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ें चैनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह खनन मंत्री के भाई पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए थे दोनों प्रत्याशियों को जनता निकाल बाहर किया है.




भगवानपुर में तीन पंचायत के मुखिया ने बचा ली अपनी कुर्सी

भगवानपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में हुए मतदान में बुधवार को मोहनिया के बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई. मतगणना का परिणाम आने तक भगवानपुर प्रखंड में आठ पंचायतों में तिन पंचायत के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे ।बता दें की अपनी कुर्सी बचाने वाले पंचायतों में कसेर पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी ,सरैया पंचायत के मुखिया उमेश दुबे उर्फ मंटू मोकरम पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी कुर्सी बचाने में सफल हुए।

भगवानपुर में दो बार पैक्स अध्यक्ष बने उपेन्द्र पांडेय को भगवानपुर पंचायत की जनता इस बार मुखिया चुनाव जीताया है. बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में भगवानपुर प्रखंड में हुए मतदान के बाद बुधवार को मोहनिया के बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुआ जिसमें भगवानपुर प्रखंड के पंचायत सरैया के पैक्स अध्यक्ष ने दूसरी बार मुखिया के पद पर जीत हासिल किया उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धीरेंद्र सिंह को दो सौ पचासी मत से पराजित किया है. बताया जाता है कि विजयी मुखिया को 937 उनके प्रतिद्वंदी को 652 मत मिले हैं.




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















कैमूर:भगवानपुर में बड़े नेताओं का प्रचार प्रसार रहा बेअसर,नामचीन प्रत्याशियों को करना पड़ा हार का सामना