पंचायत चुनाव के दौरान शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए उत्पाद और पुलिस विभाग पूरी तरह से है चुस्त
नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
बीती रात नवादा नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के निकट उत्पाद विभाग की टीम ने एक बाइक और एक कार चेक किया ।चेकिंग के क्रम में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कार से 84 बोतल और बाइक से 27 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। कार से शराब को शेखपुरा जिला ले जाए जा रहा था ।वहीं बाइक से शराब को बिहार शरीफ शरीफ ले जाया जा रहा है ।
सभी झारखंड से शराब लेकर आ रहे थे ।इधर नवादा के लाइनपार मिर्जापुर से दो शराबी को भी उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार किया है। स्टेट हाईवे 82 पर रजौली सिरदला मार्ग पर एक कार से रजौली पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया ।पुलिस ने नवादा सद्भावना चौक पर कार से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगो में एक रांची और एक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ।वहीं बाइक से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है ।सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।