पूर्णिया :अपराधियों ने पिता पुत्र को मारी गोली,घटना में बेटे की मौत,ग्रामीणों ने 5 आरोपियों को दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के बाइक में लगाई आग

घटना में घायल पिता को पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती

पूर्णिया/प्रतिनिधि

पूर्णिया जिले में अपराधियों द्वारा पिता पुत्र को गोली मारने का मामला सामने आया है ।घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डगरूआ प्रखंड के तेघड़ा पंचायत के सौरा गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोली मार दी।इस घटना में बेटे की मौत हो गई है। जबकि घायल पिता को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

मालूम हो की अपराध की घटना को अंजाम देकर भाग रहे 5 अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ करपकड़ लिया है ।आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों के दो बाईक को आग के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि सोमवार को बाईक से आये लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने सौरा गांव निवासी सरोज यादव व उसके  पिता को  गोली मार दिया। जिससे सरोज यादव की मौत हो गयी।







घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है कोई इसे प्रेम संबंध तो कोई इसे जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बता रहा है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा अपराधियों द्वारा सही पहचान नहीं की गई और गलत आदमी को गोली मार दिया गया है । घटना के बाद तरह तरह कि चर्चाएं हो रही है ।

पुलिस दबोचे गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। इधर गोलीकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों के दो बाईक को आग के हवाले कर दिया ।घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीण कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पूर्णिया :अपराधियों ने पिता पुत्र को मारी गोली,घटना में बेटे की मौत,ग्रामीणों ने 5 आरोपियों को दबोचा