किशनगंज : दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला के साथ बीते दिनों हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर आज आरोपी युवक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है ।

कोचाधामन प्रखंड के जनता हाट में किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क मार्ग को प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा जल्द से जल्द हो यही उनकी मांग है ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस द्वारा पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है ।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो जिला मुख्यालय पहुंच कर नेशनल हाइवे जाम कर देंगे । बता दे की घंटों प्रदर्शन चलता रहा बाद में कोचाधामन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम खाली करवाया ।

गौरतलब हो की पुलिस ने आरोपी युवक को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, साथ ही एसपी कुमार आशीष द्वारा विधि सम्मत कारवाई की बात कही गई थी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन