• फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया
• 22 वर्षां से नर्सिंग की क्षेत्र में कर रही है मरीजों की सेवा
सीवान /प्रतिनिधि
स्वास्थ्य और नर्सिंग के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए सीवान की बेटी व भगवानपुर प्रखंड के खेरवां एपीएचसी में पदस्थापित एएनएम रेन्जू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सम्मानित किया है। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपनी 22 वर्ष के सेवा के दौरान रेन्जू कुमारी ने अपनी सेवा भाव से कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। अपनी सरकारी सेवा के दौरान भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर सेवा से पूरे समाज में अपनी अलग पहचान बनायी। देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर रेन्जू काफी पुलकित है और उन्हें अभी से लोगों की अग्रिम बधाईयां मिल रही हैं। सीवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन के द्वारा एएनएम को बधाई दी गयी तथा उनके कार्यों प्रशंसा की गयी। सिविल सर्जन ने कहा कि रेन्जू ने राष्ट्रीय स्तर पर सीवान जिले के मान बढ़ाया है। रेन्जू अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। एएनएम रेणजु कुमारी अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती है।
ईमानदारी व सच्ची लगन से अपने कर्तव्यों को निवर्हन करके समाज को एक नयी दिशा देने का काम किया है। वह अपने कार्य को लेकर काफी सजग है। हर दिन निर्धारित समय पर आना और हर लोगों से मुस्कुराते हुए बात करना उनकी पहचान है। एएनएम रेन्जू कुमारी कहती है “अस्पताल में जब कोई आता है तो एक उम्मीद व विश्वास के साथ आता है। उसके उम्मीदों पर खरा उतरना मेरा पहला फर्ज है। अपनी सेवा से मरीजों व उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा उद्देश्य है। ताकि सरकारी सेवा व अस्पताल के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़े और सरकारी संस्थानों में अधिक से अधिक लोग आये”।
मुख्यमंत्री ने भी दिया प्रशस्ति पत्र:
एएनएम रेन्जू को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रूपये का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। सीएम ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे और लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्ता को बढ़ाया जाये और आमजनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जाये। कोरोना काल में भी चिकित्सकों के साथ साथ एएनएम दीदी का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण है।
मातृ-शिशु देखभाल व सुरक्षित प्रसव में उत्कृष्ट कार्य:
एएनएम रेन्जू कुमारी एक माह पूर्व तक जिले के भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी। यहां पर मुख्य रूप से उसका डयूटी प्रसव कक्ष में था। जिसमें सुरक्षित प्रसव कराने, मातृ-शिशु देखभाल में उत्कृष्ट कार्य से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई। अब तक के सेवा में उन्होंने कई गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को जीवनदान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी अपने कर्तव्यों को बखूबी निवर्हन किया। इस दौरान भी बिना छुट्टी लिये एएनएम रेणजु कुमारी अपना फर्ज निभाती रही है।
22 वर्षों से कर रही है सेवा:
एएनएम रेन्जू 1998 से नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही है। 22 वर्ष के कार्यकाल में अपनी मेहनत व लगन से कई उत्कृष्ट कार्य किया। जिसकी सराहना जिला के पदाधिकारी भी करते है। गुणवत्ता के साथ कम लागत में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती हैं। विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभालने तथा व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति में इनका विशेष योगदान है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- नाबालिग की रुकवाई गई शादी,परिजनों से भरवाया गया शपथ पत्रसंवाददाता/पोठिया किशनगंज में सामाजिक संस्था और जिला प्रशासन की तत्परता से एक 16 वर्षीय नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया गया ।दरअसल जन निर्माण केंद्र को स्थानीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि … Read more
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने मंत्री नितिन नवीन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाईडेस्क:भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर … Read more
- मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन के समीप से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महबूब आलम समदा गांव का रहने वाला है। … Read more
- किशनगंज:32 पुड़िया स्मैक के साथ पुलिस ने पति पत्नी को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शनिवार की शाम को नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस … Read more
- नवविवाहिता नेहा के मौत मामले की जांच तेज, मायके वालों का बयान किया गया दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा कालू चौक के पास ससुराल में 24 वर्षीय नवविवाहिता नेहा की मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। जांच … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलघर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ किया था दुष्कर्म पीड़िता आठ महीने की है गर्भवती प्रतिनिधि /किशनगंज घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने … Read more
- ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,14 खिलाड़ियों को मिला नगद इनामचेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन–सह–व्यायामशाला में एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संघ के मानद महासचिव … Read more
- बालू बाड़ी शिव मंदिर में संस्कार महोत्सव सह यज्ञ का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ वातावरणकिशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज धाम बालू बाड़ी शिव मंदिर के प्रागंण में एक दिवसीय प्रज्ञा आयोजन संस्कार महोत्सव सहित गायत्री यज्ञ का आयोजन दिलीप कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया। टोली … Read more
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर में … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉक्टर … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बनी हुई … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया। जिसमें एसएसबी … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है।किशनगंज … Read more
- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृतसंवाददाता/किशनगंज शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने … Read more
- सांसद पप्पू यादव को सौंपा गया ज्ञापन,सेना कैंप अन्यत्र बनाने की मांगकोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलकर एक … Read more
- किशनगंज:शिक्षक बन जिले के विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को जागरूक कर रही है पुलिसछात्र – छात्राओं को ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन की दी जानकारी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है। जहां … Read more


























