जहर खाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के नेहालजोत में एक व्यक्ति ने जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गयी। मौत की जानकारी होते ही परिजनों का रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक की पहचान पांतुस घोष (40) के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति शुक्रवार की देर रात कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी ।

आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसकी गंभीर अवस्था के चलते उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर से स्वजन में कोहराम मच गया वे रोने बिलखने लगे । शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने पांतुस घोष का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






जहर खाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस