नवादा :डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर गोविंदपुर प्रखंड का किया दौरा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं विश्वास

यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा आज पंचायत आम निर्वाचन 2021 कि मतदान की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए गोविंदपुर प्रखंड का भ्रमण किए । तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर प्रखंड का ईवीएम कमिश्निंग का कार्य आरंभ हुआ है जो 21 सितंबर तक पूर्ण होगा ।

जिला निर्वाचन अधिकारी आज ईवीएम कमिश्निंग के सभी कमरों का निरीक्षण किया और उपस्थित इंजीनियर एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं पी यू ,बी यू हाथ में लेकर कर्मियों को मशीन के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से देर शाम तक कार्य करना सुनिश्चित करें।
1200 मशीनों का कमिश्निंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए कुल 24 टीम को लगाया गया है।






प्रतिदिन 20 मशीनों का कमिश्निंग कराने के लिए जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाचित अधिकारी को कई निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के लिए शांति पूर्ण माहौल बनाने का निर्देश दिया गया ।


आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वर्षा रानी अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के सुसंगत नियमों को फिर से पढ़ लें और इसका उल्लंघन करने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें। अवैध पोस्टर और पंलेट आदि को हटाकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इंटर विद्यालय में कमिश्निंग कार्य को गहन निगरानी एवं मॉनिटरिंग करने के लिए कई सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिलाधिकारी ने रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष को कानून व्यवस्था पर नजर रखने, हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ धारा 107 का प्रयोग करने का निर्देश दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर गोविंदपुर प्रखंड का किया दौरा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश