देश मना रहा है अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, देश भर में कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन

SHARE:

देश /डेस्क

पूरा देश आज अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र का मोदी जन्मदिन मना रहा है। पीएम मोदी आज 71 साल के हो गए। श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के अलग अलग हिस्सों में भाजपा परिवार के साथ साथ सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।बीजेपी द्वारा सेवा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है वहीं बिहार में उनके जन्मदिन पर मेगा वैक्सिनेशन प्रोग्राम आयोजित की गई है।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर काशी के गंगा घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है ,वहीं उड़ीसा के पूरी समुद्र तट पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत से प्रधानमंत्री की अद्भुत तस्वीर उकेरी गई जो कि आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ट्रेंड कर रहा है।

पूरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई आकर्षक तस्वीर

पीएम के जन्मदिन पर #HappyBdayModiji ट्रेंड करवाकर यूजर्स बधाई संदेश प्रेषित कर रहे है और अभी तक लाखो लोगो ने इस ट्रेंड के जरिए बधाई दी है। वहीं राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद,राहुल गांधी,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,सीएम योगी आदित्यनाथ,गृह मंत्री श्री अमित शाह ,राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्रिमंडल में शामिल सहयोगियों ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई