प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं ने इंजीनियर्स दिवस पर इंजीनियरों को बधाई दी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इंजीनियर दिवस पर इंजीनियरों को दी बधाई

देश /डेस्क 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी इंजीनियरों को इंजीनियर्स दिवस पर बधाई दी है।वहीं उन्होंने श्री एम विश्वश्वैरया को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों का भी स्मरण किया। 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा कि “सभी मेहनती इंजीनियरों को इंजीनियर्स दिवस पर बधाई। हमारी पृथ्वी को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद व्यक्त करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। 

मैं श्री एम विश्वश्वैरया को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं।“ वहीं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर सभी इंजीनियर को बधाई दी और कहा की अभियंता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया जी की जयंती को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें सादर नमन। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं ने इंजीनियर्स दिवस पर इंजीनियरों को बधाई दी