Search
Close this search box.

बिहार :बांका में मधुमक्खियों के हमले में पति पत्नी की मौत ,4 लोग घायल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बांका /प्रतिनिधि 


मधुमक्खियों द्वारा अचानक किए गए हमले में पति पत्नी की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के चांदन प्रखंड  के बिरनियां पंचायत के सुपाहा गांव में मकई तोड़ने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जाता है की खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया ।जिन्हे आनन फानन में अस्पताल लाया गया ।






लेकिन चांदन स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको द्वारा इलाज के क्रम में ही  65 वर्षीय भरत पंडित की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी जमनी देवी की मौत देवघर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई ।जबकि  ललिता देवी, अजय पंडित, दामोदर पंडित, मालती देवी  का इलाज चांदन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई है और सभी इस दर्दनाक हादसे से मर्माहत है। चिकित्सको द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है ।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :बांका में मधुमक्खियों के हमले में पति पत्नी की मौत ,4 लोग घायल 

× How can I help you?