ओवैसी बीजेपी के हैं चाचा जान -टिकैत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क


कथित किसान नेता राकेश टिकैत ने AIMIM प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चाचा जान बताते हुए लोगो से सावधान रहने को कहा है ।एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा की उत्तर प्रदेश में ओवैसी का आगमन हो गया है और उनके द्वारा भड़काऊ बयान दिया जाएगा, लेकिन बीजेपी के द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा ।क्योंकि ओवैसी बीजेपी वालों के चाचा जान है ।

वहीं टिकैत ने आवेसी को बीजेपी का बी टीम बताते हुए निशाना साधते हुए कहा की ओवैसी बीजेपी को चुनाव में मदद पहुंचाने के लिए आए है और किसान आंदोलन को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है ।गौरतलब हो कि उन्होंने इससे पहले एक सभा में भी असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चाचा जान बताते हुए किसानों से सावधान रहने की अपील की थी और कहा था कि ओवैसी का बीजेपी से पुराना रिश्ता है। ओवैसी बीजेपी के बी टीम है इसलिए बीजेपी के चाचा जान ही है ।

 टिकैत ने ये भी कहा की ओवैसी बीजेपी सरकार के सरकारी चाचा जान है। टिकट ने खुद को रघुवंशी बताते हुए कहा कि राम के नाम पर बीजेपी ने भेदभाव किया है। बीजेपी ने राम राम को जय श्री राम बना दिया साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को धर्म की राजनीति छोड़नी होगी । गौरतलब हो राकेश टिकैत कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब वो खुलकर चुनावी राजनीति में उतर चुके हैं ।

इससे पहले बंगाल में राकेश टिकैत ने प्रचार किया था और अब उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अभी से सक्रिय राजनीति कर बीजेपी के खिलाफ जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं । किसान हित की बात करते-करते राकेश टिकैत अब चाचा जान पर उतर चुके हैं। इसका कितना फायदा उन्हें मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






ओवैसी बीजेपी के हैं चाचा जान -टिकैत