पंचायत चुनाव :राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा बैठक,डीएम एवं एसपी हुए शामिल

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

राज्य निर्वाचन आयुक्त – सह- प्रधान सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सभी डीएम व एसपी के साथ वीसी के माध्यम से की गई।किशनगंज डीपीआरओ रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की पंचायत आम चुनाव,2021 के विस्तृत प्रक्रिया की औपचारिक अधिसूचना महामहिम राज्यपाल के आदेश से दिनांक 24.08.2021 द्वारा जारी कर दी गयी है।

वीसी में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्वाचन संबधी तैयारियों से आयोग को अवगत कराया। इस बैठक में आयोग ने निर्वाचन सूची शुद्धता से प्रकाशन,मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा,ईवीएम कमिसनिंग,प्रशिक्षण, मतगणना,सामग्री,मतपत्र,नाम निर्देशन,आदर्श मतदान केंद्र स्थापना,सुरक्षा कर्मियो का आकलन,शस्त्र सत्यापन आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।


किशनगंज जिला में चतुर्थ चरण से प्रारंभ होकर मतदान सात चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ईवीएम द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे। इस वर्चुअल बैठक में डीएम , एसपी समेत डीडीसी ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई