किशनगंज : उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता ,एक अल्टो कार से 123 लीटर शराब किया गया जप्त ,तस्कर कार छोड़कर हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है की जा रही है जिसमें बड़ी सफलता भी आए दिन मिल रहा है ।उसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है । विभाग ने अल्टो कार मैं छुपा कर ले जाए जा रहे हैं 123 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया है।

विभाग की टीम ने एक Alto K 10 कार WB11W8418 से 123 लीटर विदेशी शराब रंगामनी धनपुरा से जब्त किया गया । हालांकि तस्कर मौका देख कर फरार हो गए । उत्पाद विभाग के अधिकारी शराब को जप्त कर अग्रसर कार्रवाई में जुट गए हैं ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :






किशनगंज : उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता ,एक अल्टो कार से 123 लीटर शराब किया गया जप्त ,तस्कर कार छोड़कर हुए फरार

error: Content is protected !!