Search
Close this search box.

किशनगंज:दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर पौआखाली में पूजा समिति की हुई बैठक,नई समिति का हुआ गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराये जाने का लिया गया प्रस्ताव

किशनगंज/रणविजय


आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर मंगलवार की देर संध्या सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर पौआखाली के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे बसंत कुमार सिन्हा ने की।बैठक की शुरुआत से पहले पूजा कमिटी के सदस्यों ने मन्दिर के पुरोहित रहे स्व हरे कृष्ण पाठक की आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई।ज्ञात हो कि हाल के ही महीनों में उनका निधन हो गया था।पूजा कमिटी की बैठक में वर्तमान कमिटी को भंग करते हुए नये कमिटी का प्रस्ताव लिया गया,जिसमें बिट्टू कुमार सिन्हा के स्थान पर अब नये कमिटी में कुणाल कुमार सिन्हा होंगे अध्यक्ष।






उपाध्यक्ष पद पर सचिन साह तो सचिव का पद सुधीर यादव के लिए यथावत रहा।कोषाध्यक्ष पद के लिए बिट्टू सिन्हा के नाम का प्रस्ताव लिया गया है।वहीं उपकोषाध्यक्ष अंकित झा को बनाया गया है।मन्दिर में पूजा अनुष्ठान के प्रभार में पुरोहित पवन कुमार पाठक होंगे।बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व दुर्गापूजा, दशहरा का आयोजन आपसी भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है।

उक्त बैठक में यह भी प्रस्ताव के अनुरूप दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु निगरानी समिति के अलावे कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया है।बैठक में बसंत कुमार सिन्हा,राजू सिन्हा,संजीव कुमार साह,अनूप माहेश्वरी, निलाद्रि दास,राजू रावत,घनश्याम गुप्ता,सुधीर यादव,निलेश सिन्हा,कुणाल सिन्हा,अभिषेक सिन्हा,अविनाश सिन्हा,सचिन साह,अंकित झा, राजा साह,ऋतिक ठाकुर,बजरंगी ठाकुर,पुष्कर साह आदि अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज:दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर पौआखाली में पूजा समिति की हुई बैठक,नई समिति का हुआ गठन

× How can I help you?