नक्सलबाड़ी :वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को करना पड़ रहा है घंटो इंतजार ,लोग परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना को हराने के दावे हो रहे हैं। शासन से लेकर प्रशासन तक और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, पर दार्जिलिंग जिले में वैक्सीन की कमी बनी हुई है। इस कारण टीका अभियान को रफ्तार नहीं मिल पा रही है। कोरोना वायरस ( कोविड -19) टीकाकरण को लेकर लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को तो कहीं लाइन में लगने के बाद वैक्सीन नहीं है, तो कहीं देर से आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं वैक्सीन लेने आये लोगों को कोवैक्सीन नहीं मिलने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो कही रात भर लाइन लगे रहने के बावजूद भी लोगों को वैक्सीन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।







इसी कड़ी में मंगलवार को रानीगंज-पानीसाली ग्राम पंचायत के बाजारूजोत स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन के लिए लाइन में लगे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। टीका लगवाने आने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस केंद्र में टीका लेने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद प्रशासन मौन धारण करके है। ऐसे लोगों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कार्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं। संतोष सिंह नामक एक व्यक्ति ने कहा कि जिस तरह से बाजारुजोत स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को काफी भीड़ देखा जा रहा है। ऐसे में कोरोना के मामलों की संख्या घटने की बजाय और बढ़ेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी :वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को करना पड़ रहा है घंटो इंतजार ,लोग परेशान