टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, पीएम ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज़ लेमनचूस

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और भारत की झोली को पदको से भर दिया है । मालूम हो कि रविवार को जहां भावना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर जीता था। वहीं आज सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ सिल्वर बल्कि गोल्ड भी जीतकर भारत की झोली भर दी है । मालूम हो की भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीता।






वहीं योगेश कठुनिया ने टोक्यो पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल जीता। जबकि देवेंद्र झाझरिया ने रजत पदक जीता। वहीं भाला फेंक वर्ग F46 में सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के बाद खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा। यह आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ।उन्होने कहा आपको स्वर्ण जीतने के लिए बधाई। यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, पीएम ने दी बधाई