किशनगंज :गलगलिया पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया /चंदन मंडल

किशनगंज जिले में पंचायत चुनाव की तिथि घोषणा होते ही प्रशासनिक हलचल भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को देर शाम पूर्णिया की डॉग स्क्वायड की टीम व गलगलिया थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से गलगलिया थाना क्षेत्र के कई इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर पूर्णिया से डॉग स्क्वायड की टीम को गलगलिया लाया गया था। इसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी करते पुलिस पदाधिकारी






इस दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के बन्दरबारी, दरभंगिया टोला, सहनी टोला, निचान बस्ती, आदि गांवों में देशी शराब की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गलगलिया पुलिस जवानों एवं डॉग स्क्वायड  की  मदद से यह सघन छापेमारी की गई।हालांकि पुलिस को इस छापेमारी अभियान में कहीं से भी शराब बरामदगी नहीं हुई। वहीं पुलिस द्वारा चलायी गयी इस छापेमारी अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। गलगलिया थाना पुलिस के अनुसार लगातार समय-समय पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जाती है। इस दिन श्वान दस्ता अधिकारी अशोक कुमार, सिपाही नं० 800 बलराम यादव गलगलिया थाना के एएसआई श्याम रूप सुंदर यादव, बिहार पुलिस के जवान में पृथ्वी कुमार पाल, अशोक कुमार राम, होमगार्ड में सत्य नारायण मंडल, मोहम्मद आबिद व अरुण कुमार साह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :गलगलिया पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान