किशनगंज :देशी शराब को लेकर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है छापामारी अभियान,शराब भट्टी किया गया नष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर बहादुरगंज थाने की पुलिस इन दिनों लगातार शराब बंदी को लेकर अभियान चला रही है।खासकर आदिवासी टोले एवम विभिन्न गाँव में देशी शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर लगातार पुलिस बल के द्वारा छापामारी अभियान की जा रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार के दिन भी थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी,झिलझिली,नटवापारा सहित कई आदिवासी टोलों में बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब निर्माण होने की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमें की लगभग 400 लीटर महुवा जावा को जब्त कर विनिष्ट करने का कार्य किया गया।







वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में वर्ष 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू की गई है।जिसके तहत शराब बेचना एवम पीना दोनों दण्डनीय अपराध माना गया है।वहीं पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के द्वारा पूरे जिले को नशामुक्त बनाने की पहल प्रारंभ की गई है।जिसके तहत बहादुरगंज थाने में कार्यरत पुलिसबल के द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाकर लगभग 400 लीटर महुवा जावा को विनिष्ट किया गया।साथ ही साथ आदिवासी समुदाय के लोगों को शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवम शराब का सेवन न करने का निर्देश दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :देशी शराब को लेकर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है छापामारी अभियान,शराब भट्टी किया गया नष्ट