बिहार :जातिगत जनगणना की बात सिर्फ राजनैतिक दुकानदारी है -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातिगत जनगणना की मांग को लेकर 11 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया है। वही दूसरी तरफ पूर्णिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि जातिगत जनगणना की बात सिर्फ राजनीतिक दुकानदारी है। डॉ जायसवाल ने कहा 75 सालों में जाति के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया गया है।

डॉ जायसवाल ने कहा पिछड़ा अति पिछड़ा बना, अति पिछड़ा शेड्यूल कास्ट बना लेकिन आरक्षण का रोस्टर वही रहा । एक नाव पर आप कितने लोगों को सवार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों में कांग्रेस सरकार ने जाति के नाम पर सिर्फ राजनीति की आने वाले समय में सरकार और राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा तमाचा होगा। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर कब तक राजनीति होगी और कब तक लोग ठगे जाएंगे । उन्होंने कहा कि रोटी उतना ही है और खाने वालों की संख्या बढ़ गई।ऐसे में विकास की परिकल्पना करना भी बेमानी होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :जातिगत जनगणना की बात सिर्फ राजनैतिक दुकानदारी है -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

error: Content is protected !!