देश : केरल में Covid के बढ़ते मामलों पर संबित पात्रा ने साधा निशाना, कहा तुष्टिकरण की राजनीति जीती 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 


केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा है बीजेपी प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज केरल में आखिर हो क्या रहा है?आज केरल में कोरोना के 22,000 केस आये हैं, साथ ही अखबारों में छपा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ये दूसरी लहर नहीं बल्कि केरल में कोरोना की एक और लहर शुरू हो चुकी है।उन्होने कहा विगत 4 हफ्तों में केरल में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, केरल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.35% हो गया है। श्री पात्रा ने कहा ये अपने आप में बहुत चिंता का विषय है।केरल में इतने केस बढ़ रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण है ये जानना भी बहुत जरूरी है।






उन्होंने कहा कावड़ यात्रा के समय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए, सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी उसका भी पालन किया गया।साथ ही कहा की बकरीद के समय 3 दिन की जो छूट केरल सरकार ने दी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई और कहा कि कावड़ यात्रा के मामले में हमने जो फैसला दिया है, उन हिदायतों का पालन बकरीद के समय केरल सरकार को भी करना चाहिए। श्री पात्रा ने कहा मगर तुष्टिकरण की राजनीति जीती और सुप्रीम कोर्ट की इन हिदायतों का पालन केरल की सरकार ने किया।जिसका नतीजा है आज 22,000 केस आना। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




देश : केरल में Covid के बढ़ते मामलों पर संबित पात्रा ने साधा निशाना, कहा तुष्टिकरण की राजनीति जीती