दिल्ली :मोदी कैबिनेट में होगा विस्तार,20 नए चेहरे हो सकते है शामिल ,जदयू भी होगी सरकार में शामिल,नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्र सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  8 जुलाई तक मोदी सरकार की कैबिनेट में बदलाव हो सकता है.मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि 20 नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश,बिहार , बंगाल एवं असम के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया,आरसीपी सिंह,पशुपति परास ,संतोष कुशवाहा,ललन सिंह,अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है ।






कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. जनता दल यूनाइटेड भी मोदी सरकार में शामिल होगी .सीएम नीतीश कुमार ने आज मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में कौन लोग शामिल होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को सौंपी गई है । नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मुद्दे पर चर्चा करके फैसला लेंगे उन्हें अधिकृत किया गया है ।साथ ही नीतीश कुमार ने कहा जो भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहेंगे वहीं होगा उनका इशारा विभागों के बंटवारे पर था । वहीं जनता दल यूनाइटेड के कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 1 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री का पद चाह रहे हैं. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में कई नेताओं का विभाग भी बदलने की संभावना जताई जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :मोदी कैबिनेट में होगा विस्तार,20 नए चेहरे हो सकते है शामिल ,जदयू भी होगी सरकार में शामिल,नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान