किशनगंज :नव निर्मित मन्दिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना रोड में बने नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को 101 कलशों के साथ स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा थाना रोड से निकलकर झांसी रानी चौक के रास्ते बेनी पुल तक गई।जहां सभी श्रद्धालु भक्तों के द्वारा कनकई नदी के पवित्र जल को भरकर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतु मन्दिर प्रांगण में लाया गया।






जहां वृंदावन से आये पुरोहितों ने पवित्र जल से मन्दिर का पूजन प्रारंभ किया।वहीं मौके पर मौजूद मन्दिर कमिटी के कार्यकर्ता अमित सरकार ने बताया कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु वृंदावन से कई वरिष्ठ ऋषि मुनियों को आमंत्रित किया गया है।जिनके माध्यम से आगामी तीन दिनों तक हवन,पूजा पाठ एवम प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया जायेगा।
मौके पर मुख्य रूप से सत्यनारायण अग्रवाल, गौरव चौधरी, बंटी सिन्हा,गौरव दीप,रतनदीप,बिट्टू कुमार,शुभंकर कुमार एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज :नव निर्मित मन्दिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश यात्रा