राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड- 2 तृणमूल युवा कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को फूलों का गुलदस्ता व मिठाई देकर सम्मानित किया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी छात्र परिषद तृणमूल कांग्रेस के शुभम घोष ने बताया कि आज पूरा विश्व के साथ राज्य भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए आम लोगों की सेवा कर रहे हैं। महामारी से बचाव के लिए आवश्यक पहल की जा रही है जो सराहनीय है।






नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद तमाम डॉक्टर, नर्स सहित अन्य का सम्मान करता है। नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण घोष, सत्यनारायण गोस्वामी ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी, आदि की जितनी भी सराहना की जाए कम है। अगर ये लोग इस महामारी से लड़ने के लिए आगे नहीं आते तो कहीं न कहीं हमारे राज्य की स्थिति बहुत ही भयानक हो जाती। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित