बिहार :मुजफ्फरपुर में 300 करोड़ की लागत से बनेगा कैंसर अस्पताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में उपलब्ध करायी गयी 15 एकड़ भूमि में 300 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को सचिवालय स्थित सभागार में टाटा मेमोरियल सेंटर और बिहार सरकार के बीच दोपहर बाद समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने बताया की 300 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में 100 बेड का अस्पताल होगा। जहां सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, रेडियोलॉजी पैथोलॉजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव रसायन, निवारक ऑन्कोलॉजी और उपशामक चिकित्सा की सुविधा रहेगी।






इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के उप निदेशक डॉ. पंकज चतुर्वेदी और कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह उपस्थित थे। समझौता पत्र के अनुसार राज्य सरकार व टाटा स्मारक (मेमोरियल) केंद्र के बीच आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी तय की गयी। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :मुजफ्फरपुर में 300 करोड़ की लागत से बनेगा कैंसर अस्पताल