Search
Close this search box.

नक्सलबाड़ी :माकपा रेड वॉलेंटियर्स के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना वायरस संक्रमण से देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल भी जूझ रहा है। लोगों की जान बचाने व कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के राज्य में लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन की अवधि में गरीब व असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज इस विकट परिस्थिति में विभिन्न संगठन, समाजसेवी व अन्य की ओर से भी अपने स्तर से गरीब, जरूरतमंदों के बीच भोजन व खाद्य सामग्री बांटकर नेक काम कर रहे हैं।






वहीं नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स भी एक ईरिक्शा की व्यवस्था कर लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं। बुधवार को भी सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस संबंध में माकपा रेड वॉलेंटियर्स के संयोजक कौशिक आचार्य ने बताया देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना अपना पैर तेजी से पसार चुका है। जिससे आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए राज्य में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के कारण लोगों का काम धंधा आदि सब ठप है।






इस लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब तबके लोगों के बीच खाद्यान्न समस्या उत्तपन हो गई है। आपदा की इस घड़ी में उक्त गरीब परिवार के लोग किस तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं । इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है । इसलिए गरीब तबके लोगों को चिन्हित कर नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स की ओर से लगातार खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया आगे भी लॉकडाउन खत्म होने तक जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों के वितरण का सिलसिला जारी रहेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :



नक्सलबाड़ी :माकपा रेड वॉलेंटियर्स के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

× How can I help you?