आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक घायलों के नाम छाया मल्लिक (44) एवं विकास बर्मन (19) है।  यह घटना नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ामनीराम जोत इलाके की है।मालूम हो कि दोनों लोग मनरेगा योजना के तहत चल रही योजना में काम कर रहे थे। बुधवार को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का काम काम चल रहा था।तभी आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए ।बता दे कि बीते कई दिनों से बारिश हो रही है ।






इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से काम कर रहे छाया मल्लिक और विकास बर्मन नामक घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। बता दे कि लगातार क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगो का जीना मुहाल हो चुका है वहीं अब आकाशीय बिजली के कहर से भी लोगो में भय का माहौल देखा जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :



आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल,अस्पताल में करवाया गया भर्ती