Search
Close this search box.

दिल्ली :प्रियंका गांधी से मिले सिद्धू,क्या सुलझेगा पंजाब का सियासी विवाद,राहुल -सोनिया से मिली प्रियंका गांधी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :पंजाब कांग्रेस में चल रहे उठा पटक के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस बात की जानकारी सिद्धू ने ट्वीट कर दी. उन्होंने प्रियंका गांधी से अपनी मुलाकात की फोटो साझा करते हुए कहा, “प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई.” इस मुलाक़ात की तस्वीर सामने आने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने जा रहा है?
बता दे की पहले सिद्धू राहुल गांधी से मिलने वाले थे लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार राहुल गांधी द्वारा समय नहीं दिए जाने के बाद सिद्धू प्रियंका से मिले और उन्होंने अपनी बात रखी है ।






मालूम हो कि पंजाब में कांग्रेस की कलह दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया था। पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से ज्यादा नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ विचार-विमर्श किया था.

कुछ हफ्ते पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अमरिंदर सिंह ने सुलह कमेटी के सामने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर डाली और साफ जता दिया कि वे सिद्धू के साथ किसी भी तरह के सुलह समझौते के पक्षधर नहीं हैं. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी में जारी इस घमासान को खत्म करने के लिए सुलाह कराने की पुरजोर कोशिश कर रहा है.






क्या है सिद्धू की मांग?


ये भी बताया जा रहा था कि हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी विधानसभा चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाएगा, साथ ही उनके समर्थकों को टिकट देकर विवाद को खत्म कर लिया जाएगा ताकि पार्टी एकजुट होकर पंजाव चुनाव में जीत सुनिश्चित कर सके. दरअसल, पिछले कुछ महीने से यह चर्चा चली आ रही है कि सिद्धू सरकार में उप मुख्यमंत्री या फिर संगठन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका चाहते हैं. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर की तरफ से बार-बार यह कहा जाता रहा है कि वह पद के लिए नहीं, बल्कि पंजाब और पंजाबियों के अधिकार की बात करते हैं. 


प्रियंका ने राहुल -सोनिया से की मुलाकात 


वहीं सिद्धू से मुलाकात के बीच ही प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और बताया जा रहा है कि प्रियंका ने सिद्धू की मांग से दोनों लोगो को अवगत करवाया है ।इस बीच सिद्धू प्रियंका गांधी के आवास पर ही मजुद रहे । अब इस मुलाकात का परिणाम क्या निकलता है वो तो आने वाले समय में ही पता चलेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :प्रियंका गांधी से मिले सिद्धू,क्या सुलझेगा पंजाब का सियासी विवाद,राहुल -सोनिया से मिली प्रियंका गांधी

× How can I help you?