बिहार : दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन को कंधे पर उठा कर नदी करवाया पार , वीडियो हुआ वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

बिहार में लगातार बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में है । बाढ़ की वजह से जहा लोग परेशान है वहीं बाढ़ की वजह से कुछ दिलचस्प चीजे भी देखने को मिल रही है ।अभी तक नाव पर बारात लेकर जाते हुए हमने कई तस्वीरें देखी है । सीमावर्ती किशनगंज जिले में दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला है । जहां दुल्हन को लग्ज़री कार तो नहीं मिला ,लेकिन जैसा की हर दुल्हन की इच्छा होती है कि हर मुश्किल घड़ी में उसका पति उसके साथ दे उस उम्मीद को दूल्हे ने जरूर पूरा कर दिया ।

दरअसल जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी कनकई नदी के पलसा घाट से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा। जिसमें एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार करते दिख रहा है।। नीचे देखें वीडियो






वायरल वीडियो

बता दे की शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र के लोहागाड़ा गांव से बारात पलसा गांव गया हुआ था। रविवार को नाव के जरिए दुल्हन लेकर दूल्हा वापस लौटा , लेकिन कम पानी की वजह से नाव किनारे तक नहीं आ पाई। जिसके बाद दूल्हे के सामने कोई चारा नहीं था । नदी धार पर दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे पर उठा लिया ।दूल्हे राजा ने लाल जोड़ी पहने दुल्हन जो की पानी में उतरने में असमर्थ थी को कंधे पर उठाया और सैलाब को पार करवाया । उसी क्रम में किसी ने दूल्हा दुल्हन का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया ।अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार : दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन को कंधे पर उठा कर नदी करवाया पार , वीडियो हुआ वायरल