लद्दाख :भारत ने कभी दुनिया के किसी देश को आंख नहीं दिखाई लेकिन किसी का हमें आंख दिखाना भी किसी सूरत में मंजूर नहीं है -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

लद्दाख दौरे के दूसरे दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।श्री सिंह ने आज BRO द्वारा बनाए गए 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा,”जिन सड़कों का निर्माण BRO कर रहे हैं वह देश की विकास की गति को बढ़ाने वाले हैं।श्री सिंह ने कहा आज 63 पुल और सड़कों का लोकापर्ण हुआ। ये BRO कर्मियों की सूझबूझ से हुआ है।वहीं श्री सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया है । श्री सिंह के दौरे से उत्साहित सैनिकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए जिससे पूरी घाटी भारत माता के जयकारो से गुंजायमान हो गया ।






श्री सिंह ने कहा जिन भी जवानों ने भारत की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहादत दी है, देश उनकी शहादत को कभी भूल नहीं सकता… हमको अगर किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की है तो उसको मुंह तोड़ जवाब भी हमने दिया है ।मिलिट्री सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होने चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने का काम किया और कहा कि मैं एक जगह बोल रहा था कि वो सैंकड़ों वर्षों से हमारा पड़ोसी देश है और सैंकड़ों वर्षों तक पड़ोसी रहेगा। क्या एक दूसरे पर गोली चलाकर समस्या का समाधान हो सकता है? क्या मिल-बैठकर बातचीत के द्वारा समाधान नहीं निकल सकता? मुझे विश्वास है कि कभी ना कभी सद्बुद्धि आएगी ।






श्री सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने दुनिया के किसी देश पर ना तो कभी आक्रमण किया, ना एक इंच जमीन पर कभी कब्जा किया।उन्होने कहा भारत ने कभी दुनिया के किसी देश को आंख नहीं दिखाई लेकिन किसी का हमें आंख दिखाना भी किसी सूरत में मंजूर नहीं है। हम समस्या का समाधान चाहते हैं ।वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में थिकसे मठ के अपने दौरे के दौरान वहां एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

लद्दाख :भारत ने कभी दुनिया के किसी देश को आंख नहीं दिखाई लेकिन किसी का हमें आंख दिखाना भी किसी सूरत में मंजूर नहीं है -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह