असम में गरजे पीएम मोदी ,कहा कांग्रेस का मतलब है विनाश की गारंटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

असम /एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के सिपाझार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया और कहा कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी। पीएम ने कहा कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- अस्थिरता, गरीबों से विश्वासघात, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को धोखा देना, हिंसा और अलगाववाद, घुसपैठियों को बढ़ावा देना।

कांग्रेस के लिए घुसपैठिए ही सब कुछ हैं ।पीएम मोदी ने असम राइफल्स के स्थापना दिवस की भी बधाई दी और कहा आज असम राइफल्स का 186वां स्थापना दिवस है, असम राइफल्स का देश की रक्षा में गौरवमयी इतिहास रहा है। मैं असम की धरती से असम की शौर्य परंपरा का अभिनंदन करता हूं ।






 प्रधानमंत्री ने कहा आज असम के हर हिस्से में एकसमान विकास हो रहा है, जबकि हर बात में भेदभाव करना उनकी(कांग्रेस) आदत और संस्कार है। हमने शांति के सेतु बांधे हैं, 5 साल में हिंसा पर लगाम लगी है जबकि कांग्रेस के शासन में हिंसा आम बात थी ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दशकों साल के शासन के बाद भी असम में सिर्फ 3 बड़े पुल बन पाए थे। लेकिन एनडीए सरकार के 6 सालों के भीतर ही असम में ढोला सदिया, बोगीबील, सरायघाट समेत कई पुल आज काम करना शुरू कर चुके हैं। इनके अलावा यहां अनेक पुलों पर तेज़ी से काम चल रहा है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज ना नेता है, ना ही सही नीयत है। कांग्रेस अब एक ही नीति पर चल रही है- झूठ बोलो, भ्रम फैलाओ और किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करो। इसलिए आपको कांग्रेस से सावधान रहना है ।पीएम ने असम की जनता के लिए चलाए जा रहे केंद्रीय योजनाओ का भी जिक्र किया और लोगो को आश्वस्त किया कि बीजेपी की सरकार हमेशा असम हित में कार्य करती रहेगी ।






असम में गरजे पीएम मोदी ,कहा कांग्रेस का मतलब है विनाश की गारंटी