Search
Close this search box.

बिहार :सूबे के दस आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला ,जहानाबाद एसपी मीनू कुमारी को अब निगरानी एसपी बनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है । उसी क्रम में आज  10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।BMP5 के समादेष्टा हरप्रीत कौर को बीएमपी 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं जहानाबाद की पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को एसपी निगरानी बनाया गया है। एसटीएफ के एसपी निलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।







वहीं, राशिद जमा को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बनाया गया है। दीपक रंजन कमांडेंट बीएमपी 10 को एसपी जहानाबाद बनाया गया है। राजीव रंजन 2  SP एसटीएफ को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभियान  पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। 
मनोज कुमार तिवारी कमांडेंट बीएमपी 8 को अतिरिक्त प्रभार औद्योगिक सुरक्षा बटालियन द्वितीय वाहिनी बेगूसराय का जिम्मा दिया गया है । सत्यनारायण कुमार को अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक वितंतु, हरी मोहन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। बलिराम कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सहरसा को समादेष्टा को गृह रक्षा वाहिनी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।






बिहार :सूबे के दस आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला ,जहानाबाद एसपी मीनू कुमारी को अब निगरानी एसपी बनाया गया

× How can I help you?