बिहार :राजद के तेज प्रताप यादव सहित बीजेपी जदयू एवं अन्य दलों के दिग्गजों ने किया नामांकन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

 विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सूबे के अलग अलग विधान सभा क्षेत्र से 55 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है ।आज  पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे।नामांकन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दस लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया है साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने का वायदा उन्होने किया ।मालूम हो कि तेज प्रताप ने तीन सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

इनके अलावा जिन प्रमुख लोगों ने नामांकन किया उनमें निवर्तमान मंत्री प्रमोद कुमार ने मोतिहारी विस सीट से, जबकि निवर्तमान मंत्री राणा रणधीर ने मधुबन विस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इनके अलावा समस्तीपुर की उजियारपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी शील कुमार राय ने नामांकन किया। उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हुए।


मधुबनी की झंझारपुर सीट से रालोसपा के टिकट से  पूर्व भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने नामांकन किया। जबकि फुलपरास विस क्षेत्र से निवर्तमान विधायक गुलजार देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया।मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री अजीत कुमार निर्दलीय वहीं जदयू नेता मो. जमाल, राजद नेता इसराईल मंसूरी ने कांटी विस से पर्चा भरा। साहेबगंज से पूर्व मंत्री व राजद नेता रामविचार राय ने पर्चा भरा। मीनापुर से राजद के निवर्तमान विधायक मुन्ना यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

नौतन से एक, चनपटिया विस से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह सहित चार और बेतिया विस सीट से कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी सहित तीन ने पर्चा दाखिल किया। मधुबनी के राजनगर विस क्षेत्र से एक, झंझारपुर से चार और फुलपरास से एक नामांकन हुआ।

वहीं आज कई बाहुबली उम्मीदवारों ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया है ।साथ ही मुजफरपुर ,दरभंगा में भी बीजेपी सहित अन्य दलों के नेताओं ने पर्चा दाखिल किया है ।नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान कई स्थानों पर Covid 19 को लेकर जारी प्रोटोकॉल का खुल कर मजाक उड़ाया गया है जिनमे सभी दलों के नेता शामिल रहे जिन्होंने कोरोना को धत्ता बताते हुए खुले आम सामाजिक दूरी और बिना मास्क लगाए पर्चा दाखिल किया ।

बिहार :राजद के तेज प्रताप यादव सहित बीजेपी जदयू एवं अन्य दलों के दिग्गजों ने किया नामांकन