किशनगंज/सरफराज आलम
कोचाधामन थाना की पुलिस ने मंगलवार को कोचाधामन थाना क्षेत्र के चारघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में शराब लोड कार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।143.84 लीटर शराब जप्त किया गया है।पकड़ा गया आरोपी राजीव कुमार नवटोलीया मधेपुरा का रहने वाला है।
किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी के बताया गया की किशनगंज की ओर से एक कार आ रही थी।चालक को उक्त चेक पोस्ट के पास रुकने का इशारा किया गया। जिसके बाद वाहन चालक के द्वारा वाहन को रोक दिया गया। वाहन चालक से वाहन में लोड सामग्री के संबंध में पुछ-ताछ करने पर चालक घबराते हुए बताये कि गाडी खाली है।
आशंका होने पर पुलिस के द्वारा कार की जांच की गई।जांच में कार से143. 84 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। कार्रवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में की गई। कोचाधामन थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक हिटलर कुमार, पुलिस कर्मी नवनीत कुमार व अन्य शामिल थे।



























