कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
नशा,अवैध नर्सिंग होम एवं भूमिया के खिलाफ जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज संतोष कुमार को एक विज्ञापन सौंपा है। एसपी संतोष कुमार को दिए गए ज्ञापन में जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने कहा है कि जिले में अत्यधिक रूप से अवैध नर्सिंग होम का संचालन होता है यहां न तो सही डाक्टर बैठते हैं और न ही इन नर्सिंग होम संचालकों के पास कोई डिग्री और न ही कोई बैध कागजात है।
नीम हकीम खतरे में जान के तर्ज पर इन नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज किया जाता है। ऐसे में आई दिनों मरीजों की मृत्यु का मामला प्रकाश में आते रहते है।
उन्होंने कहा कि जिला में जमीन खरीद बिक्री में भू माफिया का राज चलता है।भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से बिना वजह जमीन मालिकों को विवाद में फंसाकर मानसिक रूप से प्रताड़ना दिया जाता है।साथ ही जिला में युवा पीढ़ी सुखा नशा स्मैक तथा एमडी व अन्य नशा के आदि होते जा रहे हैं।इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। सभी अवैध कार्यों के संचालन में पर्दे के पिछे से सफेद पोश का शरण रहता है।



























