अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी बाजार स्थित दो दुकानों पर छापेमारी कर ‘सूरज पापड़’ के नाम से बेचे जा रहे नकली ब्रांड का पापड़ बड़ी मात्रा में बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दुकानदारों को आरोपी बनाया है और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान 200 ग्राम के 760 पैकेट एवं 500 ग्राम के 560 पैकेट नकली ‘सूरज पापड़’ जब्त किए गए। यह कार्रवाई सूरज प्रकाश जैन प्रा. लि. कंपनी के प्राधिकृत कर्मी मनीष कुमार पुगलिया द्वारा जोगबनी थाना में दिए गए लिखित आवेदन के आलोक में की गई। लिखित आवेदन में
बताया गया था कि कंपनी को गुप्त सूचना मिली थी कि जोगबनी बाजार में ‘सूरज पापड़’ के नाम पर फर्जी रैपर में नकली पापड़ बेचे जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद जोगबनी पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों के सहयोग से कार्रवाई की।
पुलिस ने यह छापेमारी कंपनी के प्रतिनिधि समकित जैन (बीकानेर, राजस्थान) एवं मनीष पारीक (फारबिसगंज निवासी) के साथ मिलकर की। इस क्रम में जोगबनी बाजार स्थित विवेक कुमार सिंह, टिकुलिया बस्ती निवासी की दुकान तथा नन्द किशोर साह, इंद्रानगर निवासी के मे. रजत ट्रेडिंग की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में नकली पापड़ बरामद किए गए।
पुलिस ने जब्त किए गए सभी नकली उत्पादों को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों दुकानदारों के विरुद्ध भारतीय ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 एवं कॉपीराइट एक्ट 1957 की विभिन्न धाराओं सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस का कहना है कि नकली ब्रांड और खाद्य सामग्री के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस मामले में यदि अन्य लोग भी संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



























