सरस्वती पूजा को लेकर तीन थानों में शांति समिति की बैठक, सौहार्द बनाए रखने की अपील

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पोठिया थाना, पहाड़कट्टा थाना और अर्राबाड़ी थाना में अलग अलग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समितियों और ग्रामीणों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।


पोठिया थाना परिसर में आयोजित बैठक में सीओ मोहित राज और बीडीओ मोहम्मद आसिफ विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में डीजे के सीमित उपयोग, प्रतिमा विसर्जन के रूट और समय तथा विधि व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा हुई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
सीओ मोहित राज ने कहा कि पूजा आस्था का पर्व है। आप सभी नियमों का पालन करें। प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान तय मार्ग का ही उपयोग करें।


बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सहयोग से पर्व मनाएं। कहीं भी विवाद की स्थिति बने तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने साफ कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार तथा अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता नें अपने थाना परिसर में बैठक के दौरान कहा कि सभी पूजा समितियां लिखित अनुमति लेकर ही आयोजन करें। डीजे की आवाज निर्धारित सीमा में रखें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचें।
पुलिस गश्ती लगातार चलेगी। स्वयंसेवक तैनात कर भीड़ को नियंत्रित रखें। उन्होंने कहा कि शराब और हुड़दंग पर पूरी तरह रोक रहेगी।


विसर्जन जुलूस में अनुशासन सबसे जरूरी है। प्रशासन के निर्देश का पालन करने से कोई परेशानी नहीं होगी।
बैठक में जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिया।बैठक के दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारी, पूजा समिति के लोग जनप्रतिनिधि, गणमान्य तथा आमजन मौजूद रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई