किशनगंज /विजय कुमार साह
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए एएमआईएम के विधायक तौसीफ आलम ने रविवार को पांच ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक तौसीफ आलम द्वारा जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया, उनमें कुवाड़ी से कास्त खर्रा सड़क, कुवाड़ी से पुरनधा सड़क, भागकजलेटा –भरभरी कुवाड़ी मार्ग तथा भरभरी से फुलवाड़ी हरिजन टोला तक सड़क निर्माण शामिल है। लंबे समय से इन सड़कों की मांग की जा रही थी। सड़कें जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी।शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से न केवल लोगों का आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।विधायक ने कहा कि वे जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैं। यदि किसी ग्रामीण को कोई समस्या या शिकायत हो तो वह आवेदन के माध्यम से उन्हें अवगत कराएं, ताकि उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को आवेदन सौंपे। विधायक ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।शिलान्यास समारोह में पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, महमूद आलम, समीम अफरीदी, शेहरूल आलम, अबू भाई, मौजजम, आरजू, अशरफ आलम, विजय पुरी, स्थानीय वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सभी ने सड़क निर्माण की स्वीकृति पर विधायक तौसीफ आलम का आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा।ग्रामीणों का कहना था कि इन सड़कों के बन जाने से उन्हें दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम का समापन विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के संकल्प के साथ हुआ।



























