किशनगंज /सरफराज आलम
सीमावर्ती किशनगंज जिले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।जिले की कोचाधामन थाना क्षेत्र के हांडीभाषा मौधो के निकट वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक यूपी नंबर की ट्रक से 12 ऊंट बरामद किया है। ऊंट हरियाणा से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था।मामले में पुलिस ने
तीन ऊंट तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है।इसे लेकर कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हांडीभाषा मौधो पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। चेकिंग के क्रम में यूपी नंबर की ट्रक संख्या यूपी 12 सीटी 6052 को रोककर का तालाशी लिया गया। पूछताछ करने पर चालक घबराते हुए वाहन को खाली बताया। संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई।
जिसमें वाहन से 12 ऊंट बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी व संगठित अपराध प्रतीत होता है। मामले में कोचाधामन थाना कांड संख्या 27/26 दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।
एसडीपीओ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अमजद (36)मु सोयब (28) दोनों ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर व मु हासिम (36)ग्राम भडल थाना दोगट जिला बाघपत यूपी का रहने वाला है।छापेमारी में एसडीपीओ गौतम कुमार थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सरफराज हुसैन,अवर पुलिस निरीक्षक गंगा प्रसाद गुप्ता एवं सशस्त्र बल शामिल थे।



























