बिजली विभाग के खिलाफ किसानों ने किया हंगामा,बिजली कनेक्शन नहीं देने का लगाया आरोप

SHARE:

संवाददाता:अब्दुल करीम

किशनगंज में बिजली विभाग के खिलाफ किसानों ने जमकर हंगामा किया है।दरअसल पूरा मामला कुलामनी पंचायत के पियाकुडी गांव का है जहां स्थानीय किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था।लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर से भट्ठा संचालक को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। वही आज बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफर बदलने के लिए गांव पहुंचे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि कम क्षमता का ट्रांसफार्मर यहां लगाया जा रहा है जिससे उन्हें परेशानी होगी ।किसानों ने कहा कि अभी मक्का सहित अन्य फसलों की खेती का मौसम है और ट्रांसफार्मर बदल जाने से उन्हें पटवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
वही कुछ किसानों ने कहा कि आवेदन देने के बावजूद उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

हंगामे की सूचना के बाद बिजली विभाग के कनीय अभियंता ही मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया।जबकि पूरे मामले पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई