किशनगंज के तीन परिक्षा केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिला मुख्यालय के 3 केन्द्रों पर रविवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अवर निरीक्षक लिखित परीक्षा का संचालन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त माहौल में किया जा रहा है।संचालित की जाएगी।जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षकों को कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं। बता दे कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 3 केन्द्र बनाये गये हैं।

जिसमें लगभग 4 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।गौरतलब हो कि दो पालियों में परिक्षा लिया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक आयोजित की जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया।परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगाई गई है ।

अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते दिखे ।हालांकि, एक अभ्यर्थी को लेट पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। नरपतगंज निवासी इस अभ्यर्थी को 9:42 बजे बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।क्योंकि प्रवेश की अंतिम समय सीमा 9:30 बजे थी।जिससे अभ्यर्थी में मायूसी दिखी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई