किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के बहादुरगंज प्रखंड के शिक्षकों के द्वारा राज्यकर्मी शिक्षक समागम का आयोजन किया.जिसमें जिला अध्यक्ष शाहनवाज राही,जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर,जिला अध्यक्ष ताजदार हुसैन, फसी अहमद,गुलाम रब्बानी सहित विभिन्न प्रखंड के विशिष्ट शिक्षक,प्रधान शिक्षक और विधालय अध्यापक की शानदार उपस्थिति रही,जिसमें शिक्षक एक दूसरे से परिचित हुए और शिक्षकों के समस्याओं पर चर्चा किए फिर आगामी रणनीति तय की गई.

शिक्षण संबंधी चुनौतियों पर हुआ विचार-विमर्श
शिक्षक समागम का उद्देश्य शिक्षकों को एक मंच पर लाकर शैक्षणिक गुणवत्ता,नवाचार और शिक्षण संबंधी चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना था.समागम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता शाहनवाज राही ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और उसकी भूमिका केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है.उन्होंने नई शिक्षा नीति, डिजिटल शिक्षा, छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धति और मूल्य आधारित शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला. शिक्षकों को बदलते समय के अनुसार स्वयं को अपडेट रखने पर भी जोर दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय स्तर पर आ रही समस्याओं, जैसे संसाधनों की कमी, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति और अभिभावकों की सहभागिता पर चर्चा की.कई शिक्षकों ने नवाचारी शिक्षण विधियों को अपनाने के सुझाव भी दिए.समागम में यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के आपसी सहयोग से शिक्षण स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा.भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही.



























