फारबिसगंज में सघन वाहन जांच अभियान,वसूला गया जुर्माना

SHARE:

अररिया/अरुण कुमार

अररिया जिले के फारबिसगंज में शनिवार को प्रशासन के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।शहर के सुभाष चौक,जुम्मन चौक,स्टेशन चौक,पटेल चौक,कॉलेज चौक,अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क,फुलवरिया हाट के समीप सहित अन्य स्थानों पर एक साथ ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ वाहन जांच अभियान चलाया।

जिसका नेतृत्व स्वयं फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने किया।पुलिस अधिकारी और बलों के साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी अनुमंडल प्रशासन के साथ अभियान में शामिल रहे।अचानक शहर के दर्जनों स्थानों पर एकसाथ वाहन जांच से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया।वहीं अभियान में शामिल नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सड़क को अतिक्रमित करने वालों के खिलाफ कारवाई की गई और सड़क के किनारे पार्किंग करने वाले ई रिक्शा और ऑटो चालकों से भी जुर्माने की राशि वसूली गई।

मौके पर मौजूद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि नागरिक सुरक्षा, सड़क सुरक्षा नियमों और सड़कों पर बढ़ती यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के साथ साथ ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने इस तरह का अभियान अन्य आने वाले दिनों में भी जारी रखने की बात कही।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई