पूर्णिया/प्रतिनिधि
बिहार सरकार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने शनिवार को पूर्णिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया हैं।राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 57 साल के युवा है और हर जगह वो लेट से पहुंचते है इसी वजह से आज कांग्रेस पार्टी की बुरी हालत हो गई है।
डॉ जायसवाल ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी ने लोकतंत्र को शर्मशार करने का काम किया है। डॉ जायसवाल ने आगे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने 5 साल के लिए उन्हें छुट्टी दे दिया है और 5 साल वह अपने संगठन पर ध्यान दें ।
उन्होंने कहा कि कोई दल तभी टूटता है जब नेतृत्व पर विश्वास कम होता है । डॉ जायसवाल ने पूर्णिया सांसद पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्णिया के सांसद रात में भी सपना देखते हैं कि बिहार में कहीं कोई घटना घटे ताकि उनकी नेतागिरी चलती रहे । बिहार 20 साल आगे का सोच रहा है और यह नेता आज भी नेतागिरी चमकाने की बात कर रहे हैं ।

























