संवाददाता: अब्दुल करीम
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने शनिवार को CMR गोदाम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया ।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार के साथ साथ बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारी और मिलर मौजूद थे।उद्घाटन समारोह में मौजूद अधिकारियों एवं मिलरो ने जिला पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का 50% लक्ष्य पूर्ण हो गया है ।उन्होंने कहा कि आज 10 हजार मिट्रिक टन क्षमता के गोदाम का उद्घाटन हुआ है साथ ही अन्य गोदाम भी उपलब्ध है।वही उन्होंने मिलर को FRK उपलब्ध नहीं होने के सवाल पर कहा कि FRK उपलब्ध होना शुरू हो चुका है और किसी तरह की समस्या नहीं है ।
इधर मिलर मोहम्मद रियाज,प्रमोद कुमार आदि ने कहा कि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ही CMR गोदाम का उद्घाटन हुआ था लेकिन इस साल एक महीने लेट से गोदाम का उद्घाटन हुआ है और अभी तक FRK नहीं मिला है जिसकी वजह से हमे परेशानी हो रही है।
वही जिला प्रबन्धक मिथलेश कुमार झा,जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ कपूर ने कहा कि पूरे बिहार में ही FRK की आपूर्ति जिस मात्रा में होनी चाहिए नहीं हुई है लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा ।

























