मंदिर परिसर से बाइक की हुई चोरी, दर्ज करवाई गई प्राथमिकी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सदर थाना क्षेत्र के बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर परिसर से गुरुवार को बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।बाइक मालिक विश्वंभरनाथ पाण्डेय ने शुक्रवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई है।

पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे एक जनवरी को नए साल को लेकर अपने परिवार के साथ बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर दर्शन के लिए गए थे।बाइक को मंदिर परिसर में लगा कर दर्शन के लिए चले गए।कुछ देर बाद वायस लौटे तो बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली।

इसके बाद बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई गई।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।गिरोह के उद्भेदन के लिए कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई