किशनगंज। संवाददाता
सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज बुद्धा शांति पार्क के पास जाम हटा रही पुलिस के समक्ष नशे में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गुरुवार की शाम को की गई है। मामले में सदर थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस उक्त पार्क के पास जाम छुड़ा रही थी।तभी एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था।युवक को पकड़ कर थाना लाया गया और पकड़े गए युवक के शराब पीने की जांच ब्रेथ एनलाइजर मशीन से की गई।जिसमें युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई।गुरुद्वारा रोड निवासी आरोपी जीतू सिंह को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

























