फारबिसगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ किया प्रदर्शन, यूनुस का फूंका पुतला

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई फारबिसगंज द्वारा नगर सहमंत्री अनिकेत साह , कॉलेज अध्य्क्ष सूर्यानंद ऋषि के नेतृत्व में
बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में आज फारबिसगंज स्टेशन चौक के समक्ष बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।


भारत माता की जय, बांग्लादेशी युनूस सरकार मुर्दाबाद, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो,नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर रोष प्रकट कर स्पष्ट संदेश दिया गया कि धार्मिक स्वतंत्रता कोई विकल्प नहीं, यह हर व्यक्ति का मूल अधिकार है।


मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूर्व विभाग सह संयोजक आकाश कुमार , जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर धब्बा है, दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और तथाकथित उदारवादी वर्ग की चुप्पी समझ से परे है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाएं खबर नहीं गंभीर चेतावनी है, जहां हिंदू अल्पसंख्यक है। वहां हिन्दुओं की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारत सरकार से अंतराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाने, बांग्लादेश सरकार से दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग करता है।

मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शैलेश कुमार, प्रिंस कश्यप विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता प्रेम केशरी,आयुष कालू,आशुतोष परासर, नगर कार्यकारणी आदित्य झा,रोहित कुमार, दिनेश कुमार ,यश कुमार, पंकज कुमार,मनीष कुमार मेहता,चिंटू कुमार, अभिनव आनंद ,सुमन कुमार,मयंक कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई