हिंदुओं के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेगा विहिप:- श्वेताभ मिश्रा

SHARE:

अररिया/बिपुल विश्वास


विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांत सह प्रमुख श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह मानवता पर कलंक है। दीपू चंद्र दास के साथ हुई बर्बरता ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन विडंबना यह है कि वैश्विक मानवाधिकार संगठन और खुद को लिबरल कहने वाले लोग इस पर मौन साधे हुए हैं।

श्वेताभ मिश्रा ने तीखे शब्दों में कहा जो लोग फिलिस्तीन और दुनिया के दूसरे कोणों के लिए आंसू बहते हैं आज उन्हें दीपू दास की चीखें क्यों सुनाई नहीं दे रही? क्या मानवाधिकारों की परिभाषा मजहब देखकर बदल दी जाती है? जब मरने वाला हिंदू होता है तब दुनिया गूंगी और बहरी क्यों हो जाती है? बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाज को सचेत करते हुए कहा कि बांग्लादेश की यह तस्वीर केवल खबरें नहीं बल्कि एक गंभीर चेतावनी है जहां हिंदू अल्पसंख्यक है वहां उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है।

समय आ गया है कि हिंदू समाज अपनी सुरक्षा और अस्तित्व के लिए एकजुट हो और इस जिहादी मानसिकता के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो। उहोने भारत सरकार से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा शक्ति से उठाएं बांग्लादेश सरकार दोषियों को चिन्हित कर उन्हें मृत्युदंड की सजा दे साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय हिंदुओं के प्रति अपने दोहरे मापदंड को छोड़े।

अगर भारत सरकार इस विषय को अति गंभीरता पूर्ण संज्ञान नहीं लेती है तो इस पर देशव्यापी आंदोलन होगा। विश्व हिंदू परिषद का कर्तव्य हिंदू हित की रक्षा करना है इसके लिए संगठन किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

सबसे ज्यादा पड़ गई