कसबा में जलवायु सहनशील कृषि पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,सैकड़ो लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

SHARE:

पूर्णिया/प्रतिनिधि


किसान दिवस 2025 के शुभ अवसर पर पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड अंतर्गत मलहरिया पंचायत में जलवायु सहनशील कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण सह इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ICAR-IIAB प्रायोजित अनुसूचित जाति उपयोजना (SCSP) के अंतर्गत सीमांचल क्षेत्र के अनुसूचित जाति किसानों में जलवायु सहनशीलता को बढ़ावा देने एवं जलवायु अनुकूलन तकनीकों के प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज की परियोजना टीम — डॉ. कृष्णा डी. के., डॉ. शफी अफरोज एवं नागार्जुन — द्वारा प्रदान (PRADAN) एनजीओ एवं जीविका के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 75 कृषक महिलाओं को अतिरिक्त आय सृजन एवं पारिवारिक पोषण सुरक्षा के उद्देश्य से सब्जी उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों ने अच्छी गुणवत्ता वाले प्रमाणित बीजों के उपयोग, समेकित कीट एवं रोग प्रबंधन तथा वैज्ञानिक फसल उत्पादन पद्धतियों पर विशेष जोर दिया। संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, जैव उर्वरकों का प्रयोग, फसल चक्र अपनाना एवं समय पर सिंचाई जैसी तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने और खेती को जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक सहनशील बनाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. के. सत्यनारायण, प्राचार्य, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रदान एनजीओ के अमित कुमार, जिला समन्वयक, किशनगंज, बलराम, जीविका समन्वयक तथा शिल्पी कुमारी, जीविका, पूर्णिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल समापन डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, प्रदान एनजीओ एवं जीविका के बीच दीर्घकालिक सहयोग के आश्वासन के साथ हुआ।

सबसे ज्यादा पड़ गई