किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटगांव पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोमवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, बीपीआरओ विवेक भारती, हाटगांव पंचायत की मुखिया तसनीम अतहर, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, पंचायत समिति प्रतिनिधि हिमायू आलम सहित सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित समाधान पर विशेष चर्चा की गई।
इसी क्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर में भी सोमवार को किशनगंज जिला प्रशासन की ओर से संचालित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान का आयोजन किया गया।
यह अभियान 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया भागो देवी ने की। मौके पर पंचायत सचिव मंटू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, विकास मित्र चंचला देवी, स्वच्छता कर्मी सुपरवाइजर जगत कुमार मंडल सहित सभी स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य, पंचायत कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा उनकी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से दर्ज किया गया। स्वच्छता, आवास, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा, “सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे गांव में सुनकर समाधान किया जा रहा है।
प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र लोगों तक पहुंचे।”कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।



























